सोमवार को ओमकार जी महाराज पालकी में सवार होकर मंदिर से अपराना 4:00 बजे ढ़ोल दमकों के साथ निकले कोटी तीर्थ घाट पर विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना कराई गई
आरती के पश्चात पवित्र नर्मदा नदी में नौका विहार कराया गया
ओंकार मठ आश्रम के घाट पर से मुख्य बाजार होते हुए ज्योतिर्लिंग भगवान ओमकार जी महाराज वापस मंदिर पहुंचे
मार्ग में जगह-जगह पुष्प उड़ाए और कपूर आरती कर स्वागत किया गया