जबलपुर। अधारताल तालाब में बुधवार सुबह एक युवक की लाश उतराती मिली। मृतक ने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह अधारताल तालाब में एक लाश उतराती दिखी जब लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। लाश फूल चुकी थी। जिसके चलते मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पानी से निकालने के बाद पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हंै।