डीआरएम ने प्लेटफार्म पर देखी यात्री व्यवस्थाएं

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 31 अक्टूबर. भोपाल रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने बुधवार को दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों की भीड़ प्रबंधन और टिकट बुकिंग काउंटरों की भी जांच की, वही प्लेटफार्म पर यात्री के सामानों की आरपीएफ द्वारा किए जा रहे जांच की मानिटरिंग की, ताकि पटाखे या अन्य ज्वलनशील सामग्री के साथ यात्रा तो नहीं कर रहे हैं? इस मौके पर सीनियिर डीसीएम सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक नवल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

डीआरएम ने प्लेटफार्म और टिकट बुकिंग काउंटरों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने तैनात वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान खडी़ ट्रेन में आरपीएफ कर्मी विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के डिब्बों में चढऩे वाले यात्रियों के लिए कतार बनाने में मदद कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की भगदड़ जैसी स्थिति से बचा जा सके. साथ ही रेडियो/स्पीकर से बार बार उद्घोषणा करके यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने प्लेटफार्म पर ट्रेन आगमन और प्रस्थान की समय पर घोषणाओं का भी जायजा लिया. यात्रियों की सहायता के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को अपने डिब्बे का पता लगाने में आसानी हो रही है. इस दौरान टिकट चेकिंग स्टॉफ भी यात्रियों की सहायता में पूरी सक्रियता से काम कर रहा है.

Next Post

अब राज्यसभा सांसद हुए सायबर फ्रॉड का शिकार

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ठग ने बनाई फेक एफबी आईडी, पुलिस में शिकायत दर्ज   जबलपुर। सायबर अपराध आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। सायबर ठग अब वीवीआईपी, मंत्री, कलेक्टरों को भी नहीं छोड़ रहे है। अब […]

You May Like