जमकर चले लात घूसे, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज
नवभारत न्यूज
इंदौर. शहर का यातायात दिनों दिनों बिगड़ता ही जा रहा है. इस दौरान वाहनों के आपस में टकराने की बात पर विवाद भी सामने आ रहे है. दो दिनों पहले जहां नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी की कार फोड़ दी थी, वहीं सोमवार को बुलेट व कार टकराने की बात पर चालकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूसे चलाए. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना देर रात स्कीम नंबर 78 की है. जहां एक बुलेट चालक और कार चालक आपस में टकरा गए थे. जिसको लेकर दोनों के बीच काफी तीखी बहस भी हुई. विवाद इतना बड़ा की दोनों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष की तरफ से अन्य लोग भी आ गए और विवाद बढ़ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.
सिर में पत्थर मारा
इसी तरह का एक मामला शालीमार टाउनशिप के पास भी हुआ. जहां कार और बाइक में टक्कर हो गई. कार चालक ने बाइक सवार के सिर में पत्थर मार दिया जिससे वह घायल हो गया. लसूडिया पुलिस ने बताया कि विजय नगर में रहने वाले आकाश पिता सुखदेव को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया. आकाश ने पुलिस को बताया कि वह शालीमार टाउनशिप के पास बाइक से जा रहा था. तभी वहां एक कार वाले से गाड़ी टकराने की बात पर विवाद हुआ तो कार वाले ने पत्थर उठाकर हमला कर दिया. जिससे आकाश के सिर में गंभीर चोंट आई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की. इसी तरह की एक घटना ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास घटित हुई. जहां एक युवक को जमकर पीट दिया. यहां पर एक कार में सवार युवक युवती से एक बुलेट सवार टकरा गया था. इस पर उन्होंने बुलेट सवार को पीट दिया.