ढाका, 27 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान गठित यूनियन परिषदों (यूपी) को रद्द करने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है।
‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के सर्वोच्च नीति-निर्माण मंच राष्ट्रीय स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिये जाने के बाद यह मांग की गयी। रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने यहां पार्टी अध्यक्ष के गुलशन राजनीतिक कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की, जो लंदन से वर्चुअली इसमें शामिल हुए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रीमती हसीना के शासनकाल के दौरान गठित यूनियन परिषदों की कार्यक्षमता को बनाए रखते हुए एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और निष्पक्ष राष्ट्रीय चुनाव नहीं हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी की स्थायी समिति ने चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) के जिलों में संघर्षों पर गहरी चिंता व्यक्त की।
बीएनपी की स्थायी समिति ने देश के प्रमुख राजनीतिक दलों, सीएचटी जिलों के संबंधित नेताओं और हितधारकों की भागीदारी के साथ तत्काल एक राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।