शिवपुरी, 11 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज सुबह टेंट का सामान लेकर जा रहा एक मिनी ट्रक पुलिया पर से पानी के तेज बहाव में बह गया।
ट्रक में बैठे लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम हातोद में कल होने वाले जनमन आवास उद्घाटन कार्यक्रम के लिए टेंट हाउस से सामान लेकर जा रहा मिनी ट्रक गांव के पास ही कोटा भगोरा नाले की पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बह गया। ट्रक में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
शिवपुरी जिले में बीती रात से भारी वर्षा लगातार हो रही है, जिसके कारण सिंधु नदी पर बने मणिखेड़ा अटल सागर बांध के आज चार गेट खोल दिए गए हैं। जिले के सभी नदी नाले अपनी क्षमता से अधिक पानी के साथ बह रहे हैं। शिवपुरी शहर में भी लगातार हो रही वर्षा के कारण अनेक निचली बस्तियों में पानी भरने की सूचना है।