पुलिस को चमका देकर भाग निकला सटोरियों का सरगना

जबलपुर: कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन सटोरियों का सरगना पुलिस को चमका देकर भाग निकला। पुलिस ने   सट्टा लिखते 2 सटोरिये जरूर पकड़ लिए जिनके कब्जे से  नगद 5 हजार 460 रूपये जप्त किए गए।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को  मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा सागर रोड एकता चौक के पास सूरज पटेल  अपने साथियों के साथ सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। पुलिस ने  घेराबंदी की तो सूरज उर्फ फिरोज पटैल भाग निकला। सट्टा लिखने वाले विनय उर्फ बिन्नू बर्मन 34 वर्ष निवासी संजय गांधी वार्ड सिद्धनगर गढ़ा, पियूष पटैल 18 वर्ष निवासी एकता चौक के पास गंगासागर तालाब किनारे गढ़ा को पकड़ा गया।
सूरज पर दर्ज है 80 अपराध
उल्लेखनीय है कि सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 60 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 80 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़,जुआ, सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट, आम्र्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

Next Post

  महिलाएं बना रही थीं घरों में शराब

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गोसलपुर पुलिस की कार्रवाई जबलपुर:गोसलपुर थना अंतर्गत अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों की ऊपर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें पाया गया कि कार्यवाही से बचने के लिए महिलाएं अपने घरों में अवैध रूप […]

You May Like