अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के नौ विकेट झटके

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के नौ विकेट झटके

रावलपिंडी 24 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में गुरुवार को पाकिस्तान टॉस हारने के बाद पहली बार अनूठा प्रयोग करते हुए स्पिनरों साजिद खान और नोमान अली से गेंदबाजी से मैच की शुरुआत की।

साजिद खान और नोमान ने इस निर्णय को सही साबित किया। मैच के तीसरे सत्र में दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के नौ विकेट झटक चूके है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पहली पारी को 267 रन पर समेट दिया है। साजिद खान ने छह और नोमान अली ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने गेंदबाजी की शुरुआत ऑफ स्पिनर साजिद खान से की। दूसरे ओवर में भी पाकिस्तान ने स्पिनर नोमान अली को गेंदबाजी सौंपी गई। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी बार हुआ जब किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में दो स्पिनर्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की हो। सबसे पहले 1964 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मोटगनहल्ली जयसिम्हा और सलीम अजीज दुर्रानी से पहला और दूसरा ओवर करवाकर यह कारनामा किया था। वहीं आखिरी बार 2019 में बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच चटगांव टेस्ट में भी ऐसा देखा गया था जब तैजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

Next Post

पूर्व महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने लिया संन्यास

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 अक्टूबर (वार्ता) पूर्व महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने गुरुवार को हॉकी से संन्यास ले लिया। रानी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके हॉकी कारियर की यात्रा शानदार रही […]

You May Like