घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने खाया जहर

मझगवां से जिला अस्पताल के लिए रेफर

सतना।जिले के मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम खोडरी में घरेलू विवाद इस कदर बढ़ा कि गुस्से में आ कर पति – पत्नी दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को गंभीर हालत में मझगवां से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम खोडरी निवासी मझगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोडरी निवासी नरेंद्र कोल (30) का अपनी पत्नी राधा कोल (28) के साथ किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि पति- पत्नी दोनों ने आवेश में आ कर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके कारण दोनो की हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में परिजन दोनो को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉ रूपेश सोनी ने उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक दोनो ने आपस में झगड़ा करने के बाद यूरिया जैसी किसी दवा का सेवन किया है।झगड़ा किस बात को लेकर हुआ ? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। मझगवां पुलिस भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची थी लेकिन दम्पति कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे।

Next Post

डॉ. मनोज अवस्थी और डॉ. संजय पाण्डेय माधव कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। माधव महाविद्यालय की कॉलेज काउंसिल द्वारा चुनाव अधिकारी पूर्व स्पोर्ट टीचर डॉ. के.के.कल्याणकर की देखरेख में हुई शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचन प्रक्रिया के द्वारा सर्वसम्मति से इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज अवस्थी एवं वाणिज्य विभाग के […]

You May Like

मनोरंजन