ग्वालियर। माधव महाविद्यालय की कॉलेज काउंसिल द्वारा चुनाव अधिकारी पूर्व स्पोर्ट टीचर डॉ. के.के.कल्याणकर की देखरेख में हुई शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचन प्रक्रिया के द्वारा सर्वसम्मति से इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज अवस्थी एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार पाण्डेय को कॉलेज काउंसिल के शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन पूर्व में सर्वसम्मति से निर्वाचित कॉलेज काउंसिल के सचिव एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीलेन्द्र सिंह तोमर ने किया । अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा ने की जबकि वरिष्ठ प्राध्यापक एवं अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय रस्तोगी ने चुनावी प्रक्रिया की विधिवत जानकारी उपलब्ध कराई । ज्ञातव्य है कि कॉलेज काउंसिल में शिक्षक प्रतिनिधि कॉलेज के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं जिससे महाविद्यालय के शिक्षकों , कर्मचारियों व विद्यार्थियों के लिए नवीन आयाम तैयार किये जा सकें । इनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए रहेगा । महाविद्यालय में 2016 के बाद पहली बार शिक्षक प्रतिनिधियों का निर्वाचन हुआ है । डॉ. मनोज अवस्थी के नाम का प्रस्ताव डॉ. विजय पाण्डेय ने एवं समर्थन डॉ. संतोष शर्मा ने किया जबकि डॉ. संजय कुमार पाण्डेय के नाम का प्रस्ताव डॉ. विकास शुक्ल ने तथा समर्थन डॉ. राकेश करहेरिया ने किया । महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने ओम की ध्वनि के साथ दोनों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया ।