परशुराम जयंती पर शहर में निकले चल समारोह

ग्वालियर। शुक्रवार को भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। शहर में कई जगह से परशुराम का चल समारोह निकाला गया। चल समारोहों में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। भगवा झंडा हाथ में लिए जय-जय परशुराम के जयकारे लगाए जा रहे थे।

शहर में एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाले। परशुराम के जल समारोह के रूट पर पुलिस काफी चौकस नजर आई। परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया होने से पुलिस शहर भर में तैनात थी।

पालकी चल समारोह प्रारंभ होने से पहले पालकी में विराजमान भगवान परशुराम की प्रतिमा का राम मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन की गई। उसके बाद पालकी समारोह राम मंदिर से ऊट पुल, पुराना हाईकोर्ट, इंदरगंज चौराहा होते हुए अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची। इस दौरान शहर वासियों ने चल परशुराम चल समारोह का जगह-जगह पर स्वागत भी किया। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठवें अवतार माने जाते हैं।

परशुराम चल समारोह समिति के संयोजक जयवीर भारद्वाज का कहना है कि युवा शक्ति के द्वारा परशुराम जयंती पर चल समारोह निकाला जा रहा है। जिस दिन परशुराम का जन्मदिन होता है उसी दिन सब लोगों को प्रेरणा मिली थी इसलिए युवा ही प्रेरणा देते हैं युवा ही समाज में बदलाव करते हैं इसलिए युवाओं की अगबाई में ही यह पालकी चल समारोह निकाला गया है।

Next Post

कलेक्टर ने एमएलबी पहुँचकर स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Fri May 10 , 2024
ग्वालियर. लोकसभा निर्वाचन के लिये एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी एमएलबी कॉलेज में भेंट की। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी एमएलबी कॉलेज में […]

You May Like