शहडोल। ग्राम केसवाही से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां ग्राम पंचायत भवन में ही घुसकर रोजगार सहायक और मोबिलाइजर के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई एवं बुरी तरीके से मारपीट कर भवन के अंदर रखी सामग्री में तोड़फोड़ की गई। इस संबंध में विनोद सिंह सचिव ग्राम पंचायत केसवाही के द्वारा बताया गया कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं था हम सब चुपचाप ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर अपना काम कर रहे थे कि भवन के अंदर घुसकर अब्दुल सलीम अब्दुल हमीद मोहम्मद फारूक एवं अन्य व्यक्ति के द्वारा ग्राम पंचायत केशवाही के ई पंचायत कार्यालय में घुसकर रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी एवं मोबिलाइजर विष्णु सिंह को अचानक लात घुसे मारने लगे और गालियां देकर या बोले कि हम तुम्हें जान से मार देंगे। इतने पर भी वह लोग नहीं माने और मारने के लिए औजार निकलने लगे और अपने नाखूनों से शैलेंद्र तिवारी को खूना खच्चर कर दिया। पुलिस प्रशासन को आवेदन दिया गया है और उन्होंने कहा कि अगर किन्हीं कारणों से हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो हम लोग आगे कार्य करने में अक्षम है एवं एक बड़ा आंदोलन करेगें। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो थाना प्रभारी आशीष झारिया ने बतलाया कि फरियादियों का मेडिकल चेकअप बुढार होने गया है। कायमी मेडिकल चेकअप के बाद ही हो पाएगी।