राज्यसभा की पवित्रता की रक्षा का संकल्प लें: धनखड़

नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्य सभा दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये इस प्रतिष्ठित सभा की पवित्रता की रक्षा करने और महान राष्ट्र भारत की लोकतांत्रिक नींव को मजबूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की अपील की।

श्री धनखड़ ने आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा दिवस पर सदस्यों को शुभकामनायें दी और कहा कि

राज्यों की परिषद, हमारी सम्मानित राज्य सभा, हमारे संसदीय लोकतंत्र के प्रतिष्ठित ऊपरी सदन – बुजुर्गों के सदन के रूप में प्रतिष्ठित है।

उन्होंने कहा कि भारत की संघीय वास्तुकला की सर्वोत्कृष्ट इमारत के रूप में, यह आदरणीय संस्था व्यापक प्रतिनिधित्व, शासन में संतुलन और चिंतनशील बुद्धिमत्ता को सुनिश्चित करती है। राज्य सभा एक प्रतिष्ठित मंच के रूप में बनी हुई है जहाँ प्रांतीय दृष्टिकोण और विशिष्ट विशेषज्ञता हमारे राष्ट्र को समृद्ध करने के लिए एकत्रित होती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 250वें सत्र के दौरान कहा था, यद्यपि राज्य सभा को दूसरा सदन कहा जा सकता है, फिर भी इसका महत्व सर्वोपरि है। संसद हमारे ध्रुव की तरह खड़ी है – हमारा अटल ध्रुव तारा – जो राष्ट्र की सबसे कठिन चुनौतियों के दौरान आगे का मार्ग प्रशस्त करता है, तथा अशांत समय में मार्गदर्शन की किरण के रूप में कार्य करता है।

श्री धनखड़ ने कहा, “यह स्मरणीय अवसर हमें इस शानदार संस्था की विशेषताओं को संरक्षित करने के लिए खुद को नए सिरे से समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है, जो लोकसभा के विपरीत अपनी चिरस्थायी निरंतरता को बनाए रखती है। इस संस्था की गंभीरता तथा इसके प्रतिष्ठित सदस्यों की विद्वता सर्वोपरि महत्व रखती है। मैं माननीय सदस्यों से उत्कृष्टता, अटूट समर्पण, दृढ़ प्रतिबद्धता, गहन विद्वता तथा बौद्धिक चिंतन और ज्ञान को प्रेरित करने वाले भाषण के माध्यम से उत्कृष्ट आचरण का उदाहरण प्रस्तुत करने का आग्रह करता हूँ। यह अनुकरणीय मानक नागरिकों के लिए तत्काल प्रकट होना चाहिए, क्योंकि राज्य सभा को हमारे गणतंत्र में विधायी निकायों के लिए आदर्श आदर्श के रूप में कार्य करना चाहिए।”

उन्होंने सदस्यों ने आग्रह किया कि वे रचनात्मक विचार-विमर्श, विद्वत्तापूर्ण चर्चा और सहयोगात्मक शासन कला के प्रति अपनी पवित्र प्रतिज्ञा की पुष्टि करें।

Next Post

बीएसएनएल- भाई साहब निश्चित लगेगा: धनखड़़

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सदन में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) को एक नयी परिभाषा दी और कहा कि भाई साहब निश्चित लगेगा।श्री धनखड़़ […]

You May Like

मनोरंजन