चार फर्मो में दूसरे दिन भी जारी रही एंटी ईवीजन ब्यूरो की कार्यवाही

शिवानी ट्रंक, विशाल इंफीरियो, सुधीर इलेक्ट्रिकल और सुधीर स्पेयर में मारा गया था छापा

लाखों रूपये का कर अपवंचन मिलने की उम्मीद

नवभारत न्यूज

रीवा, 7 अप्रैल, रीवा शहर के चार फर्मो के दर्जन भर ठिकानो में जीएसटी की एंटी ईवीजन ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही शनिवार की दोपहर की थी, जो कि रात 9 बजे तक चली और दूसरे दिन रविवार को भी कार्यवाही जारी रही. प्रतिष्ठानो सहित घरो और गोदामो में जांच के दौरान क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेज खंगाले गये. कर अपवंचन की आशंका पर कार्यवाही शुरू की गई, दूसरे दिन देर शाम तक कार्यवाही जारी रही. क्रय-विक्रय के दस्तावेजो में भारी अंतर पाया गया है.

गौरतलब है कि टीम ने शनिवार की दोपहर शिवानी ट्रंक, विशाल इंफीरियो, सुधीर इलेक्ट्रिकल एवं सुधीर स्पेयर में छापामार कार्यवाही शुरू की थी. फर्मो के 12 ठिकानो में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दस्तावेज खंगाले गये. डिप्टी कमिश्नर इंटी ईवीजन ब्यूरो उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यवाही शुरू हुई जो कि दूसरे दिन भी जारी रही. रविवार की दोपहर से कार्यवाही शुरू हुई, सभी फर्मो में क्रय-विक्रय के दस्तावेज का मिलान किया गया और स्टाक मिलान के साथ बिलो की छानबीन की गई. सूत्रो की माने तो लाखो का कर अपवंचन मिला है और कार्यवाही पूरी होने के बाद राशि सरेंडर होने की उम्मीद है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्यवाही दो दिन से चल रही है. फर्म संचालको से भी दस्तावेजो को लेकर पूंछताछ की गई है. बताया गया है कि क्रय-विक्रय की जांच होने के बाद यह स्पष्ट होगा कि कितने का कर अपवंचन है. दो दिन से चल रही कार्यवाही को लेकर शहर के व्यापारियों में हडकम्प मचा है. कार्यवाही में सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी, विवेक द्विवेदी, मीनाक्षी पाण्डेय, अमित पटेल, राजीव गोयल, नवीन द्विवेदी, दिलीप सिंह, राज्यकर अधिकारी विकास अग्रवाल, विजय पाण्डेय सहित अधिकारीगण शामिल है.

अभी कार्यवाही चल रही है: डिप्टी कमिश्नर

स्टेट जीएसटी, एंटी ईवीजन ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बताया कि चार फर्मो के दर्जन भर ठिकानो में दो दिन कार्यवाही की गई. जहां क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेज खंगाले गये और अभी कार्यवाही जारी है. कितने का कर अपवंचन मिलता है यह कार्यवाही पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

Next Post

चुनावी रण: मप्र में मोदी की जबलपुर से एंट्री, मोदीमय हुई संस्कारधानी

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चुनावी बिगुल फूंकने पीएम का मेगा रोड शो, एक घंटे में सवा किमी का सफर तय कर महाकौशल को साध गए फूलों से सजी खुली जिप्सी में किया अभिवादन प्रधानमंत्री की एक झलक पाने आतुर दिखे लोग, […]

You May Like