नयी दिल्ली/कोलकाता 20 जुलाई (वार्ता) एतिहाद फ्लाइट की एक महिला यात्री ने आरोप लगाया है कि मशहूर उद्योगपति व सांसद नवीन जिंदल द्वारा प्रवर्तित संस्थाओं से संबंध रखने वाली एक कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कोलकाता से अबू धाबी की उड़ान के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की।
महिला यात्री के आरोपों के जवाब में जिंदल स्टील के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी टीम को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
महिला ने आरोपी की पहचान दिनेश कुमार सरावगी के रूप में की है जो ओमान स्थित वल्कन ग्रीन स्टील का सीईओ है। वल्कन ग्रीन स्टील अपनी वेबसाइट खुद को जिंदल आयरन एंड स्टील एलएलसी की सहयोगी कंपनी बताती है, जो जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के प्रमुख प्रबंधन कर्मियों द्वारा नियंत्रित ओमान स्थित कंपनी है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार श्री सरावगी ने मार्च 2023 में जेएसपीएल के बोर्ड के कार्यकारी निदेशक के रूप में पद छोड़ दिया। पद छोड़ने तक वह कंपनी के स्टील व्यवसाय के सीईओ भी थे।
वहीं दूसरी ओर जिंदल स्टील ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि श्री सरावगी वर्तमान में ओमान में वल्कन ग्रीन स्टील के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। बयान में कहा गया,“दिनेश कुमार सरावगी, जिन पर एतिहाद फ्लाइट में एक महिला को परेशान करने का आरोप है, पिछले साल से जिंदल स्टील के कार्यकारी नहीं हैं। वह वल्कन ग्रीन स्टील, ओमान के सीईओ हैं और उनका सूचीबद्ध कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर से कोई सीधा संबंध नहीं है।”