मैहर की छात्रा का रूस में निधन, सरकार की ओर से लाया जा रहा शव : यादव

भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बताया कि रूस में अध्ययनरत मैहर की छात्रा सृष्टि शर्मा के सड़क हादसे में निधन के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छात्रा का शव सतना लाया जा रहा है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ”रूस में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के मैहर जिले की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि शर्मा पुत्री डॉ. राम कुमार जी शर्मा की कुछ दिनो पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। मध्यप्रदेश सरकार बेटी के पार्थिव शरीर को यथाशीघ्र परिवार तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की सहायता से प्रयासरत थी। आज सृष्टि बिटिया का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है जहां से म.प्र. शासन की ओर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सतना हवाई पट्टी लाया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ उनकी गहरी शोक संवेदनाएं हैं।

Next Post

यादव और गडकरी ने सड़क निर्माण तकनीक संबंधित सेमिनार का किया उद्घाटन

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज राजधानी भोपाल में आयोजित सड़क और पुल निर्माण में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों पर केंद्रित दो […]

You May Like