– भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश सारंग की जयंती आज
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 2 जून. मंत्री विश्वास सारंग ने अपने पिता की जयंती को ‘मातृ-पितृ भक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया है.
स्व. कैलाश सारंग की 90 वीं जयंती पर देशभर में लगभग 900 से अधिक स्थानों पर सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसमें से भोपाल की नरेला विधानसभा में 90 स्थानों पर सेवा कार्यक्रम चल रहे हैं.
नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर, बच्चों को पाठ्यपुस्तक का वितरण, वृक्षारोपण समेत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
मंत्री सारंग ने नरेला के प्रभात चौराहे, परिहार चौक पर बच्चों में किया पुस्तक वितरण, राहगीरों को शरबत बांटी.
मातृ पितृ भक्ति व सेवा दिवस के रूप में हर वर्ष स्व. कैलाश सारंग की जयंती पर मनाया जाता है.