121 वां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 31 जनवरी को होगा

*232 विवाह योग्य युवक युवतीयो के पंजीयन हुए*

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा ग्वालियर में युवक युवती परिचय सम्मेलन 31जनवरी को होने जा रहा है। संस्था द्वारा हर महीने देश के अलग अलग शहरों में परिचय सम्मेलन के माध्यम से अग्रबनधुयो के लिए एक मंच एक स्थान पर सभी अग्रबनधुयो को दिया जाता है ओर यहां सभी को एकत्रित किया जाता है।

उक्त जानकारी देते हुए राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विवाह के योग पुत्र ओर पुत्रीयो के रिश्ते अभिभावक आसानी से करते हैं, एक ही छत के नीचे सब मिलते हैं ओर रिश्ते करते हैं,उक्त कार्य परिचय सम्मेलन द्वारा गत 30वर्षो से निरन्तर किया जा रहा है,120 शहरों में परिचय सम्मेलन आयोजित किये जा चुके हैं, इनमें गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, कलकत्ता, जम्मू, अग्रोहा हिसार, सिक्किम करनाल, दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर आदि शहर है यहां पर अग्रबनधुयो ने अपने बच्चों के रिश्ते एक दूसरे शहरों में किये है,अब अगले क्रम में 121 वा आयोजन होगा 31 जनवरी को ग्वालियर के सिटी पिलाजा शिन्दे की छावनी पर, जिसके लिए परिचय पत्रिका के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं, अभी तक 232 पंजीयन किये जा चुके हैं,, पंकज अग्रवाल जबलपुर, सुधीर गर्ग ग्वालियर, मोहित गोयल मथुरा,शुभम जेन झांसी, प्रतीक अग्रवाल होशंगाबाद, भव्य मित्तल कोटा, शिवांगी अग्रवाल कानपुर,मानसी अग्रवाल पन्ना,का पंजीयन किया जा चुका है, परिचय सम्मेलन मे पंजीयन निशुल्क किये जा रहे हैं, 31जनवरी को होने वाले आयोजन के लिए पदाधिकारीयो की बैठक कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसमे मुकेश सिंघल आनन्द अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,राकेश अग्रवाल, अनिल गर्ग, सीताराम अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल शामिल हुए।

Next Post

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025’ का दिल्ली में एक प्रीव्यू

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन माना जाने वाला ‘जयपुर साहित्य महोत्सव,’ का 18वां संस्करण 30 जनवरी से पांच फरवरी तक जयपुर में आयोजित होगा जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेताओं, बुकर पुरस्कार विजेताओं, […]

You May Like