वियतजेट की भारतीय यात्रियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं पेश

नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) वियतनाम के नये जमाने की एयरलाइन वियतजेट ने भारतीय यात्रियों के लिए नवंबर माह में दो विशेष प्रोत्साहन योजनाएं पेश की है जिसमें 11 नवंबर को बुकिंग पर भारत और वियतनाम के बीच एक दिशा का इकॉनमी क्लास टिकट 5555 रुपये में देने की पेशकश भी है।

एयरलाइन की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उसकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर 11 नवंबर को रात 12:00 बजे से रात 11:59 बजे तक भारत और वियतनाम के बीच एक दिशा का इकॉनमी श्रेणी का टिकट 5555 रुपये (करों और शुल्कों समेत) से शुरू होगा। यात्री इस प्रोत्हान योजना का प्रोमो कोड वीजे11 आगमी एक जनवरी से 22 मई, 2025 के बीच की उड़ानों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि 13 से 19 नवंबर तक एयरलाइन अपने घरेलू एवं अंतर्राष्‍ट्रीय सारे मार्गों (रूट्स) पर बिजनेस और स्‍कायबॉस टिकटों पर 20 प्रतिशत तक छूट (करों और शुल्‍कों को छोड़कर) दे रही है। यह छूट एक मार्च से 22 मई, 2025 तक की यात्रा के लिये होगी और यात्री चेकआउट पर प्रोमो कोड लीडरनोव (एलईएडीईआरएनओवी) का इस्‍तेमाल कर इसका लाभ ले सकते हैं। इस छूट में इसमें कर एवं शुल्‍क शामिल नहीं हैं।

यात्री इस खास पेशकश का फायदा उठाने के लिए वियतजेट की आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर वियतजेट मोबाइल एप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

वियतजेट एशिया तथा ऑस्‍ट्रेलिया में 168 मार्गों पर उड़ानों का परिचालन करती है। वियतजेट ने वियतनाम और भारत के बीच सीधे कनेक्‍शन की पहल की है और यह बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिये लगातार अपने रूट्स बढ़ा रही है। मौजूदा समय में एयरलाइन दोनों देशों के बीच हफ्ते में 68 उड़ानें चला रही है। कंपनी ने भारत के महत्‍वपूर्ण शहरों, जैसे कि नई दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद और कोच्चि को वियतनाम के प्रमुख गंतव्‍यों जैसे कि हनोई, डा नांग और हो चि मिन्‍ह सिटी से जोड़ा है।

Next Post

जिंसों में टिकाव

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल समेत सभी जिंसों में में टिकाव रहा। इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। […]

You May Like