व्हाटसएप के माध्यम से लिंक देकर कर रहे थे सट्टे का संचलान
ऑन लाइन सट्टे की नोकरी करते थे सटोरिए
इंदौर:शहर में अब सटोरिए भी नोकरी पर रखे जाने लगे हैं. इसका खुलासा करते हुए भंवरकुआ पुलिस ने तीन बुकियों को भोलाराम उस्ताद मार्ग पर अमेरिका वर्सेस पाकिस्तान की बीच चल रहा टी-20 वर्ल्ड कप के ऑनलाइन सट्टा लिखते तीन बुकियों को गिरफ्तार किया. यहां पर नोकरी पर रह कर यह सटोरिए अपने ग्राहकों को व्हाटसएप के माध्मय से एक लिंक भेजकर करते थे सट्टे का संचालन. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल सहित 2 लेपटॉप व ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से किए गए सट्टे के लाखों रुपए का हिसाब-किताब भी जब्त किया.
भंवरकुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोलाराम उस्ताद क्षेत्र में अमेरिका वर्सेस पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑन लाइन सट्टे लिखा जा रहा हैं. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआ ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई में लगाया. इस पर तत्काल पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताई गई जगह से मीरा विला अपार्टमेंट शिवमपुरी कॉलोनी में रहने वाले 23 वर्षीय शुभम सेन तथा यही के रहने वाले 23 वर्षीय विवेक पासवान के साथ 27 साल सचिन चौरसिया को अमेरिका वर्सेस पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकट विश्वकप देखते हुए दाव लगाकर लैपटॉप व मोबाईल में सट्टा लिखते हुए पाया गया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अक्षय, सौरभ व प्रथम नामक व्यक्तियों को मासिक वेतन पर रखकर सोशल साईड व्हाटसएप के माध्यम से लिंक शेयर कर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, दो लेपटॉप व ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से सट्टे के लेनदेन के लाखों रुपए का हिसाब जब्त किया. पुलिस को पता चला हैं कि आरोपियों के अन्य राज्यों बिहार, दिल्ली व छतरपुर के अंतर्राज्यीय लोग भी सक्रिय हैं, जिनके संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं. पुलिस आरोपियों से सट्टे संचालित होने वाले फ्लेट के संबंध में भी पूछताछ कर रही हैं