झमाझम बारिस से धान की रोपाई में जुटे किसान

काफी दिनो बाद सावन मास में शुरू हुई बारिस, अन्नदाताओं के चेहरे खिले

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 28 जुलाई। जिले में सावन मास लगते ही बारिष की फुहारे शुरू हो गई है। वही कुछ ईलाको मे झमाझम बारिष से खेतो एवं तालाबो में लबालब पानी भर जाने से अन्नदाताओ के चेहरे मे खुषी झलकने लगी है। वही किसान धान रोपाई का कार्य भी जोर शोर के साथ शुरू कर दिये है। दरअसल आषाढ़ मास मे मानसून कमजोर पड़ जाने के कारण बारिस दो सौ मिलीमिटर न होने से अन्नदाताओ के माथे पर चिंता की लकीरे खीच गई थी। कितु सावन मास में बारिश शुरू हुईं। और सबसे ज्यादा बारिष चितरंगी और देवसर इलाके में हो रही है। झमाझम बारिष से किसान खरीफ फसलो की खेतीबाड़ी करने में जुट गये है। वही चितरंगी के हरफरी गाव में बारिष से खेतो,तालाबो मे लबालब पानी भरने के बाद अन्नदाता धान की रोपाई के कार्य में जोर शोर से लग गये है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी बारिष आगे भी होगी।

Next Post

15 दिनो में ध्वस्त होने लगी लाखो की सड़क

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 3 के सीता बसोर के घर से बबिया के घर तक का गुणवत्ता विहीन डब्ल्यूबीएम सड़क के कार्य की खुली पोल नवभारत न्यूज सिंगरौली 28 जुलाई। नगर परिषद सरई क्षेत्र […]

You May Like

मनोरंजन