शिंदे की छावनी स्थित शराब दुकान पर लगेगा जुर्माना, कलेक्टर को दुकान पर दिखी थी भीड़भाड़ व अव्यवस्थाएं

ग्वालियर: मंगलवार की रात शहर की सड़कों का निरीक्षण करने निकलीं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को शिंदे की छावनी स्थित कंपोजिट शराब दुकान क्रमांक-2 पर अव्यवस्था और भीड़भाड़ दिखाई दी। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस शराब दुकान की गहन जांच करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में आबकारी निरीक्षक विवेक पटसरिया ने तत्काल मौके पर पहुँचकर शराब की दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं।

दुकान की पंजियाँ ठीक से संधारित नहीं थीं और दुकान पर बोर्ड भी सही ढंग से नहीं लगा था। इन अनियमितताओं के कारण विभागीय प्रकरण तैयार किया गया है और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।इसके अतिरिक्त शराब की दुकान की बगल में स्थित एक जनरल स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय व्यापारिक क्षेत्रों में हलचल मच गई और स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई पर संतोष जताया है।

Next Post

ऋतिक वर्मा हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सैकड़ो की तादात में इकट्ठे हुए लोगों द्वारा अभी हाल ही में हुए ऋतिक वर्मा हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलाई […]

You May Like