ग्वालियर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सैकड़ो की तादात में इकट्ठे हुए लोगों द्वारा अभी हाल ही में हुए ऋतिक वर्मा हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलाई जाने के लिए जंगी प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से एडवोकेट विश्वजीत रतोनिया, राजेश महोबिया,एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाहा, अंकित आर्य आकाश वर्मा, घनश्याम कोरी, आदि लोग उपस्थित थे।
ज्ञात रहे कि ऋतिक वर्मा की बॉडी हजीरा चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया गया था और उसमें ज्ञापन के दौरान जो मांग की गई थी कि ऋतिक वर्मा के परिवार को सुरक्षा महिया कराई जाए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए लेकिन 4 दिन बीते जाने के बावजूद भी सुरक्षा मुहिया नहीं कराई गई और आरोपियों को आज जब तक गिरफ्तार नहीं किया गया।