नाट्यमंदिर के पास 2 कार व एक एक्टिवा जल कर हुई राख

ग्वालियर. दाल बाजार स्थित नाट्यमंदिर से लगी सड़क पर पार्क की गयी दो कारों व एक एक्टिवा में आग लगा दी गयी। ऐसा घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को 2 कार और एक एक्टिवा में आग लगाई गयी। जिसमें एक कार और एक्टिवा जलकर पूरी तरह से राख हो गयी। दोपहर तक शिकायत करने के लिये कार मालिक की पहचान नहीं हो पाई और न ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है।

घटनास्थल पर लगी भीड में कोई यह नहीं बता रहा पा रहा था कि गाड़ी किसकी है और इसका मालिक कौन है। ऐसे ही एक्टिवा पूरी तरह से जलकर राख हो गयी जिससे उसका नम्बर भी समझ में नही आ रहा था। कार का नम्बर एचआर93. 6422, दूसरी कार एमपी07 जेडएच 8833 यह कार थोडी कम जली है।

Next Post

युवा चेहरों के सहारे चंबल में कांटे का मुकाबला बनाने की कवाय

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कांग्रेस : मोदी के असर और मंदिर लहर के बीच हार का पिछला बड़ा अंतर पाटने की भी चुनौती* हरीश दुबे ग्वालियर। कांग्रेस ने भले ही ग्वालियर चंबल संभाग की दो महत्वपूर्ण संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशी […]

You May Like

मनोरंजन