सतना 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में आज श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज मकर संक्रांति के मौके पर पवित्र स्नान के लिये मार्कण्डेय घाट जा रहे लोगों का वाहन कुदरा नाले के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में घायल सभी लोगो को उपचार के लिये सामुदायिक केंद्र में दाखिल कराया गया है।