श्री रामकथा एनसीएल ग्राउंड बैढ़न-बिलौंजी में आज से

कलश यात्रा के साथ शुरू होगा श्री रामकथा

सिंगरौली :श्री रामकथा का प्रवचन कल दिन मंगलवार के दोपहर 3 बजे से प्रख्यात कथावाचक श्री राजन जी महाराज के द्वारा एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में किया जाएगा। जहां कल दिन मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कलश यात्रा कलेक्ट्रोरेट के सामने जुड़वा तालाब से आरम्भ होगी। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान सुरक्षा के भी चाक-चौबन्द व्यवस्था भी की जा रही है।

गौरतलब है कि श्री रामकथा समिति सिंगरौली के द्वारा जिला मुख्यालय बैढ़न के एनसीएल ग्राउंड में कल 22 से 30 अक्टूबर तक श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रेममूर्ति पूज्यसंत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपापात्र श्री राजन जी के श्री मुख से श्री रामकथा का वाचन रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक किया जावेगा। श्री रामकथा के आयोजन को लेकर जहां स्त्रोताओं में भारी उत्साह है। वहीं श्री रामकथा समिति के द्वारा तैयारियां जोरशोर से की जा रही है।

श्री रामकथा के लिए कलश यात्रा कल दिन मंगलवार की दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रोरेट के सामने जुड़वा तालाब से शुरू होगी। जहां कलश यात्रा में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर शामिल होने की अपील की जा रही है। वही कलश यात्रा में कथावाचक श्री राजन जी महाराज शामिल होंगे। इसके बाद कलश यात्रा बिलौंजी से होकर कार्यक्रम स्थल एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में पहुंचेगी। जहां तत्पश्चात श्री रामकथा का वाचन आरम्भ होगा। इस ऐतिहासिक कथा को सफल बनाने आयोजन समिति के सदस्य पूरे तनमन एवं धन से लगे हुये हैं।

Next Post

ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली अंतर्राज्यीज गैंग का पर्दाफाश¸

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नौ आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल लैपटॉप, एटीएम के साथ ही नगदी भी की बरामद इंदौर: क्राईम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के नो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य राऊ क्षेत्र […]

You May Like

मनोरंजन