महाकाल मंदिर में अब एक एडीएम और दो डिप्टी कलेक्टर और लगा
उज्जैन। महाकाल मंदिर में आईएएस मृणाल मीना को प्रशासक बनाने के बाद अब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दो एडीएम और दो डिप्टी कलेक्टर को और तैनात कर दिया है। कलेक्टर का कहना है कि हमारे अफसरों की टीम मंदिर की हर गतिविधियों पर सख्त नजर रखेगी। किसी भी हालत में व्यवस्था बिगडऩे नहीं देंगे।
होली पर भस्मारती में हुई आग लगने की घटना के बाद से पूरे प्रशासन की नजर महाकाल मंदिर पर लगातार बनी हुई है। कलेक्टर ने घटना के दूसरे रोज ही तत्काल आदेश जारी कर प्रशासक संदीप सोनी को हटाकर जिला पंचायत उज्जैन के सीईओ आईएएस मृणाल मीना को प्रभारी प्रशासक बना दिया। लेकिन इसके बावजूद मंदिर में रोज नई घटनाएं सामने आ रही है। भस्मारती में रुपए लेकर मंदिर से जुड़े लोग पकड़ाए तो निजी सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल की महिला सुरक्षा गार्ड भी श्रद्धालुओं से झगड़ ली। ऐसे में व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से कलेक्टर ने नए आदेश में आईएएस अर्थ जैन को मंदिर भेजा है। वर्तमान में जैन उज्जैन ग्रामीण एसडीम का कार्य भी देख रहे हैं। उनके साथ ही डिप्टी कलेक्टर धीरेंद्र पाराशर और डिप्टी कलेक्टर रंजना पाटीदार को भी महाकाल मंदिर की विभिन्न शाखाओं का प्रभारी बनाकर कलेक्टर ने मंदिर भेजा है।
खुद बना रहे सूची
मंदिर में लंबे समय से कर्मचारियों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी नहीं लगाई गई है। कई कर्मचारी एक ही जगह व एक ही शाखा में महीनों से जमे हुए है। मंदिर प्रशासक मीना खुद इसकी जानकारी निकाल कर ड्यूटी के लिए नई सूची बनवा रहे हैं। एक-दो दिन में प्रोटोकॉल में अधिकारियों की शाखा में भी परिवर्तन किया जाएगा।
जैन आईटी सेल, पाटीदार लड्डू यूनिट देखेंगी
एसडीएम अर्थ जैन को कलेक्टर ने मंदिर की आईटी सेल, धीरेंद्र पाराशर को सत्कार व रंजना पाटीदार को लड्डू यूनिट की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से दी है। मंदिर में यह तीनों शाखा ही महत्वपूर्ण मानी जाती है जहां कई बड़ी व्यवस्थाएं संचालित होती है और जो सीधे आम श्रद्धालुओं से जुड़ती है। इनके अलावा भी तीनों अफसरों के बीच मंदिर समिति की विभिन्न शाखाओं की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।