सूने मकान, दुकान में चोरी करने वाले पकड़ाए

चोरी गया तीन लाख का माल हुआ जब्त

जबलपुर: गोरखपुर थाना क्षेत्र में सूने मकान और दुकान में धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से चुराया हुआ तीन लाख रूपए का माल बरामद कर लिया गया है।  गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा   ने बताया कि मुकेश अहिरवार निवासी  ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चौधरी रामपुर में अपने पुराने मकान पर एम एस वीडियो मिक्सिंग की दुकान खोले हुये हैं जिसमें एलबम डिजाईनिंग वीडियो मिक्सिंग, फोटोग्राफी का काम होता है 18 मई की रात्रि अज्ञात चोरों ने  धावा बोलते हुए जेवरात, नगदी समेत चोरी किया है।

इसी प्रकार 24 मई को  श्रीमती सोनम चौधरी निवासी रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर उसके सूने मकान का ताला तोडक़र कुल कीमती लगभग 95 हजार का समान चोरी कर ले गए है। पुलिस ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई। मामले में करन बेन 18 वर्ष, राहुल केवट उर्फ बकरा 20 वर्ष, अजय पटेल  18 वर्ष, ध्रुव घसिया 18 वर्ष तीनों निवासी रामपुर को पकड़ा गया जिन्होंने चोरियां करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से चुराया हुआ ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा, एलईडी लाईट, सोने, चांदी के जेवर कीमती लगभग 3 लाख रूपये के जप्त किए गए।
रिश्तेदार ने दोस्त के साथ लगाई थी सेंध

माढ़ोताल थाना क्षेत्र में भी हुई सूने मकान में चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, यहां रिश्तेदार अपचारी बालक ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की थी।  चुराये हुये सोने के जेवर एवं चुराये हुये नगदी रूपयों से खरीदी हुई वैगनार कार, आईफोन कीमती लगभग 4 लाख रुपये के जप्त कर लिए गए है।  विदित हो कि मधु पटैल निवासी शारदानगर  के घर में करीब लगभग 4 लाख रूपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मामले में कृष रैकवार पिता प्रेम रैकवार 18 वर्ष निवासी काँचघर द्वारका नगर लालमाटी के पीछे घमापुर थाना घमापुर एवं अपचारी बालक को पकड़ा गया है।

Next Post

केजरीवाल ने अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

Mon May 27 , 2024
नई दिल्ली, 27 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के समक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक याचिका दायर कर अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए अपनी अंतरिम जमानत अवधि एक जून से सात दिन आगे बढ़ाने की गुहार लगाई है। दिल्ली अबकारी नीति से संबंधित धनशोधन के एक मामले के […]

You May Like