पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण दर्ज
इंदौर. हीरानगर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. सांईनाथ पैलेस में रहने वाली महिलाओं ने भदौरिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया.
हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि सुखलिया क्षेत्र के वीणा नगर के पास वाली सांईनाथ कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर करवाया है. सांईनाथ कॉलोनी में रहने वाली 29 वर्षीय रेखा पति दिनेश कुमावत ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शाम बजे के लगभग राजू भदौरिया आया और यहां लगे इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि के संबंध में लगे एक बोर्ड को सही कर रहा था, हम लोग खड़े होकर देख रहे थे, तो उसने कहा कि क्या देख रहे हो. तो हम लोग ने कहा कि आप जो बोर्ड लगा रहे हो वो देख रहे है. इस पर राजू भदौरिया हमें गालियां देते हुए कहने लगा कि यहां जितने मकान हैं. वो मैं आठ दिन में तुड़वा दूंगा. हमने कहा कि आपको जो करना है आप वो कर लो, इस पर वह हमें मारने पर उतारू हो गया, और जान से मारने की धमकी दे दी.
सिर्फ बोर्ड लगाने गया था
इस मामले में जब नवभारत ने राजू भदौरिया से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने आईडीए की जमीन का बोर्ड हटा कर वहां पर अवैध कॉलोनी बसाना शुरु कर दिया है. इस पर मैं वहां पर सिर्फ बोर्ड लगाने गया था. मैंने किसी को भी न तो गालियां दी हैं, और न ही धमकी. मेरे खिलाफ जो प्रकरण दर्ज हुआ है, वह राजनीतिक द्वेष के चलते किया गया है.