ग्वालियर:दीपावली के पर्व को देखते हुए सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ली गई बैठक में दिए गए निर्देश एवं यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन के संयुक्त निरीक्षण में विभिन्न पार्किंग स्थलों पर वेरीगेट्स एवं मार्किंग किये जाने के पश्चात नगर निगम की निर्धारित दरों पर पार्किंग संचालित की जाएगीनगर निगम द्वारा निम्न स्थानों पर पार्किंग संचालित की जाएगी।
जिसमें जिला न्यायालय बेरीगेट्स इंदरगंज में चार पहिया, धर्मशाला से रेसीडेंसी होटल तक जयेन्द्रगंज चौराहा पर दो पहिया, जैन मंदिर से कलरवार तक जयेन्द्रगंज चौराहा पर दो पहिया, अलंकार होटल हॉस्पिटल रोड़ निगम मार्केट के पास पर चार पहिया, नाट्य मंदिर के पास हॉस्पिटल रोड़ पर चार पहिया, हॉस्पीटल बाउण्ड्री से राजपायगा तिराहा पर दो पहिया, शुक्ला सुगंध से शिवाजी मेडीकल तक महाराज बाड़ा पर दो पहिया एवं दर्जी ओली अग्रसेन कॉम्प्लेक्स के सामने पर चार एवं दो पहिया पार्किंग संचालित की जाएगी। निगमायुक्त वैष्णव द्वारा ट्रैफिक सेल नगर निगम, ग्वालियर उपरोक्त समस्त पार्किंग स्थलों पर निर्धारित मापदण्डों के अनुसार बेरिगेट्स, मार्किंग, पार्किंग बोर्ड एवं दर सूची अंदर तीन दिवस में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये समस्त पार्किंग स्थलों पर यातायात को दृष्टिगत रखते हुये पार्किंग का संचालन सुनिश्चित हो ।