दीपावली पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगम ने बनाई 8 अस्थाई पार्किंग

ग्वालियर:दीपावली के पर्व को देखते हुए सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ली गई बैठक में दिए गए निर्देश एवं यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन के संयुक्त निरीक्षण में विभिन्न पार्किंग स्थलों पर वेरीगेट्स एवं मार्किंग किये जाने के पश्चात नगर निगम की निर्धारित दरों पर पार्किंग संचालित की जाएगीनगर निगम द्वारा निम्न स्थानों पर पार्किंग संचालित की जाएगी।

जिसमें जिला न्यायालय बेरीगेट्स इंदरगंज में चार पहिया, धर्मशाला से रेसीडेंसी होटल तक जयेन्द्रगंज चौराहा पर दो पहिया, जैन मंदिर से कलरवार तक जयेन्द्रगंज चौराहा पर दो पहिया, अलंकार होटल हॉस्पिटल रोड़ निगम मार्केट के पास पर चार पहिया, नाट्य मंदिर के पास हॉस्पिटल रोड़ पर चार पहिया, हॉस्पीटल बाउण्ड्री से राजपायगा तिराहा पर दो पहिया, शुक्ला सुगंध से शिवाजी मेडीकल तक महाराज बाड़ा पर दो पहिया एवं दर्जी ओली अग्रसेन कॉम्प्लेक्स के सामने पर चार एवं दो पहिया पार्किंग संचालित की जाएगी। निगमायुक्त वैष्णव द्वारा ट्रैफिक सेल नगर निगम, ग्वालियर उपरोक्त समस्त पार्किंग स्थलों पर निर्धारित मापदण्डों के अनुसार बेरिगेट्स, मार्किंग, पार्किंग बोर्ड एवं दर सूची अंदर तीन दिवस में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये समस्त पार्किंग स्थलों पर यातायात को दृष्टिगत रखते हुये पार्किंग का संचालन सुनिश्चित हो ।

Next Post

श्री रामकथा एनसीएल ग्राउंड बैढ़न-बिलौंजी में आज से

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलश यात्रा के साथ शुरू होगा श्री रामकथा सिंगरौली :श्री रामकथा का प्रवचन कल दिन मंगलवार के दोपहर 3 बजे से प्रख्यात कथावाचक श्री राजन जी महाराज के द्वारा एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में किया जाएगा। जहां कल […]

You May Like