नवदुर्गा उत्सव समापन अवसर पर सहभागिता निभाने वाली बालिकाओं को किया गया पुरस्कृत

सुनिल योगी

बागली:दशहरे के एक दिन बाद सार्वजनिक ओम महाशक्ति ग्रुप नवदुर्गा उत्सव समिति ने गरबा उत्सव सहित अन्य कार्यक्रमो में भाग लेने वाली बालिकाओं सहित सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में मां राज राजेश्वरी को 56 भोग की प्रसादी अर्पित की गई महिला सशक्तिकरण के मद्दे नजर नगर की मातृशक्तियो में शामिल अरुणा त्रिपाठी, गीता चौधरी किरण गोस्वामी ललिता चौहान सहित नगर परिषद उपाध्यक्षा आरती विपिन शिवहरे द्वारा सार्वजनिक मंच से सभी बालिकाओं को पुरस्कृत करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

समस्त बालिकाओं को आशीर्वाद स्वरुप पुरस्कार बागली के राजा राघवेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किए गए। समापन समारोह के दौरान सार्वजनिक एवं महाशक्ति ग्रुप के संयोजक विपिन शिवहरे ने बागली नगर वासियो सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की परंपरा इसी प्रकार बनी रहे आने वाले वर्षो में और भी उत्कृष्ट धार्मिक आयोजन इस चौराहे पर संपन्न होंगे।

Next Post

विद्युत पोल से बैनर निकाल रहे कर्मचारी की करेंट से मौत

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चित्रकूट में वीवीआईपी दौरे से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा था नप अमला सतना : चित्रकूट में वीवीआईपी दौरे से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे नगर परिषद के एक कर्मचारी की रविवार को […]

You May Like