सुनिल योगी
बागली:दशहरे के एक दिन बाद सार्वजनिक ओम महाशक्ति ग्रुप नवदुर्गा उत्सव समिति ने गरबा उत्सव सहित अन्य कार्यक्रमो में भाग लेने वाली बालिकाओं सहित सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में मां राज राजेश्वरी को 56 भोग की प्रसादी अर्पित की गई महिला सशक्तिकरण के मद्दे नजर नगर की मातृशक्तियो में शामिल अरुणा त्रिपाठी, गीता चौधरी किरण गोस्वामी ललिता चौहान सहित नगर परिषद उपाध्यक्षा आरती विपिन शिवहरे द्वारा सार्वजनिक मंच से सभी बालिकाओं को पुरस्कृत करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
समस्त बालिकाओं को आशीर्वाद स्वरुप पुरस्कार बागली के राजा राघवेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किए गए। समापन समारोह के दौरान सार्वजनिक एवं महाशक्ति ग्रुप के संयोजक विपिन शिवहरे ने बागली नगर वासियो सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की परंपरा इसी प्रकार बनी रहे आने वाले वर्षो में और भी उत्कृष्ट धार्मिक आयोजन इस चौराहे पर संपन्न होंगे।