नालियां भरी, कचरे के ढेर में चल रही मंडी

कृषि उपज मंडी में सफाई व्यवस्था ठप

जबलपुर: कृषि उपज मंडी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। विगत कई दिनों से यहां सफाई नहीं होने के कारण पूरे मंडी परिसर में गंदगी मची हुई है। जिससे यहां पर व्यापारियों के साथ-साथ आने वाले फुटकर विक्रेता, आम जनता और किसानों को काफी समस्याएं हो रही हैं। हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके अलावा मंडी परिसर में कई जगहों पर तो नालियां सडक़ों पर से बह रही है, जिसके कारण बहुत गंदी दुर्गंध भी आ रही है। यहां पर बारिश गंदगी के बीच व्यापार करने को मजबूर है,जहां पर उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कई दिनों तक नहीं उठता कचरा
मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि यहां पर कई दिनों तक कचरा भी नहीं उठता है। मंडी के व्यापारियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से पूरे मंडी परिसर में कचरा फैला हुआ है। लेकिन कोई भी सफाई कर्मचारी यहां पर सफाई करने नहीं आता है। जिसके कारण यहां जानवर भी आ जाते हैं और ढेर लगे हुए कचरे को सडक़ों में फैला देते हैं।  जिससे यहां आना- जाना मुश्किल होता है और सफाई नहीं होने कारण जो साफ माल आता है वह भी गंदा हो जाता है।
नालियां भरी, पानी की निकासी बंद
आलू प्याज मंडी परिसर में बनी नालियों में पूरी तरह से कचरा भर चुका हैं। यहां तक कि कई जगहों पर तो कचरा इतना ज्यादा भर गया है कि उसमें पानी की निकासी बंद हो गई है और सडक़ों से गंदा पानी बह रहा है। जिसके कारण यहां पर व्यापारियों को काफी समस्याएं हो रही हैं और उनका व्यापार करने में भी समस्याएं हो रही हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो कुछ ही समय में पूरे मंडी परिसर एक कचरा घर बनकर रह जाएगी और यहां से व्यवसाय करना व्यापारियों के लिए मुश्किल हो जाएगा।

Next Post

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल जबलपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी को […]

You May Like