17 महीने में बिकी दो लाख मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके फ्रोंक्स स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने लॉन्च होने के 17 महीनों में 2 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस एसयूवी को अप्रैल 2023 में लॉच किया गया था। उसने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी ने टियर 1 और टियर 2 शहरों में ग्राहकों के बीच महत्वपूर्ण आकर्षण हासिल किया है, जिसमें एनसीआर, दिल्ली, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरु शीर्ष पांच बाजारों के रूप में उभरे हैं। फ्रोंक्स टर्बो वैरिएंट की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
फ्रॉन्क्स ने 10 महीनों में 1 लाख यूनिट बेचीं, जबकि 7.3 महीनों में 1 लाख और ग्राहक जुड़े। इस तरह से 17 महीने में दो लाख फ्रोंस सड़कों पर उतर चुकी है।

Next Post

चोटिल बवुमा बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केप टाउन 11 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बंगलादेश में 21 अक्टूबर को होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गये है। अब तेम्बा की जगह पहले टेस्ट मैच […]

You May Like