केप टाउन 11 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बंगलादेश में 21 अक्टूबर को होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गये है। अब तेम्बा की जगह पहले टेस्ट मैच में एडन मारक्रम दक्षिण अफ्रीका की अगुआई करेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी खेल परिसंघ (सीएसए) ने एक बयान में कहा, “बवुमा टीम के साथ मंगलवार को ढाका जाएंगे और वह 29 अक्टूबर को चटगांव में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए चिकित्सा दल की देखरेख में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि ब्रेविस को बवुमा की जगह टीम में बुलाया गया है। उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने अब तक केवल दो टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।
उल्लेखनीय है कि छह अक्टूबर को बवुमा को कोहनी की चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय से बाहर होना पड़ा था। वह चार अक्टूबर को दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। उनकी जगह रासी वैन डेर डुसेन ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की अगुआई की थी।