भोपाल, 3 नवंबर. बिलखिरिया स्थित छावनी पठार इलाके में पटाखे फोडऩे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ लाठी-डंडे और चाकू से मारपीट कर दी. दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों को चोट आई है. पुलिस ने काउंटर प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक छावनी पठार निवासी पुरुषोत्तम आठिया और मोहन सिंह अहिरवार के बीच शुक्रवार की रात पटाखे फोडऩे की बात को लेकर विवाद हो गया. मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस दौरान चाकू और डंडे लगने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने पुरुषोत्तम की रिपोर्ट पर शिवम अहिरवार, पवन अहिरवार, राजा और मोहन अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसी प्रकार मोहन की रिपोर्ट पर रामकृष्ण, कृष्णकांत, रविकांत, भीकम सिंह और अन्य के खिलाफ गंभीर मारपीट की धाराओं में काउंटर प्रकरण दर्ज किया गया है. इधर बैरसिया थानांतर्गत ग्राम रमपुरा बालाचोन में पटाखा फोडऩे के विवाद पर रमेश मीना के साथ आरोपी अरुण मीना और परमानंद मीना ने मारपीट कर दी. इसी प्रकार ग्राम रोजिया थाना बैरसिया निवासी दिनेश दांगी और संदीप यावद के बीच पानी के पाईप को लेकर विवाद हो गया, जिस दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने दिनेश की रिपोर्ट पर रमेश यादव, पवन यादव, पिंटू यादव और राजेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसी प्रकार संदीप की रिपोर्ट पर देवेंद्र दांगी, महेंद्र दांगी, धर्मेंद्र दांगी और बलवीर दांगी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
Next Post
अड़ीबाजी कर ठेले में की तोडफ़ोड़
Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 3 नवंबर. परवलिया इलाके में चार बदमाशों ने चाय का ठेला लगाने वाले युवक के साथ अड़ीबाजी की. दुकानदार ने रुपये नहीं दिए तो उसके ठेले में तोडफ़ोड़ कर दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार […]

You May Like
-
3 months ago
1928 से संघ का काम है मालवा प्रांत में