निगम आयुक्त ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
इंदौर: निगम आयुक्त शिवम वर्मा विगत दिवस रात्रि को राजमोहल्ला स्थित वाल्मीकि समाज की बस्ती में आयोजित गरबा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. यहां पर महा वाल्मीकि पंचायत गरबा मंडल राजमोहल्ला द्वारा वाल्मीकि कालोनी की सफ़ाई मित्र की बालिकाओं ने सुंदर गरबा प्रस्तुति दी गई.
सफ़ाई मित्र के बच्चों ने स्वच्छता का संदेश गरबे के माध्यम से दिया गया इस मौके पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सफाई मित्र के बच्चों और सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई. इस अवसर पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, महा वाल्मीकि पंचायत के अध्यक्ष विक्की पथरोड पटेल सचिन पथरोड संदीप पथरोड भी उक्त अयोजन में सम्मिलित हुए