टक्कर से 65 साल के बुजुर्ग की हुई थी मौत
भोपाल, 25 सितंबर. छोला मंदिर पुलिस ने एक बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है. आरोपी की बाइक से घायल हुए 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी. घटना करीब चार महीने पहले की है. जानकारी के अनुसार मुन्ना पुत्र फैजू (65) भानपुर मल्टी छोला रोड पर रहते थे. बीती 31 मई की रात करीब सवा नौ बजे वह भानपुर मैरिज गार्डन के पास से निकल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी. गंभीर रूप से घायल मुन्ना को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 17 जून को उन्होंने दम तोड़ दिया था. मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए. एक युवक ने पुलिस को बताया कि घटना के समय प्लेटिना बाइक चालक ने मुन्ना को टक्कर मारी थी. उन्होंने बाइक चालक रोक लिया था, लेकिन घायल को सम्भालने के दौरान वह बाइक लेकर भाग निकला था. डाक्टरों ने भी मुन्ना की मौत एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण होना बताया, जिसके बाद पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.