टाटा पावर-डीडीएल ने बाज़ बाइक्स से किया समझौता

नयी दिल्ली (वार्ता) टाटा पावर-डीडीएल ने बैटरी स्वॉपिंग सेवा प्रदाता बाज़ बाइक्स के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत उत्तरी एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वॉपिंग स्टेशनों का संवर्धन तथा नए स्टेशनों को स्थापित किया जाएगा।

समझौते के अनुसार, टाटा पावर-डीडीएल बैटरी स्वॉपिंग स्टेशनों के लिए स्थान उपलब्ध कराएगी जबकि बाज़ बाइक्स, इन स्टेशनों की डिजाइनिंग, खरीद, इंस्टॉलेशन एवं मेंटीनेंस के लिए जिम्मेदार होगी। इस करार पर टाटा पावर-डीडीएल तथा बाज़ बाइक्स ने दोनों के सीनियर अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी का मकसद दिल्ली में कमर्शियल गिग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। यह पहल, गिग वर्कर्स को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ अनौपचारिक क्षेत्र को भी औपचारिक रूप देते हुए बढ़ावा देगा। इस जुड़ाव से बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आने और साझा ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में कमाई के अवसरों में सुधार होने की संभावना है। शुरुआत में, बाज़ बाइक्स तीन बैटरी स्वॉपिंग स्टेशनों की स्थापना टाटा पावर-डीडीएल के रोहिणी ग्रिड-5, रोहिणी ग्रिड-23 तथा रोहिणी ग्रिड-28 स्थित ग्रिड सब-स्टेशनों में करेगी।

Next Post

नयारा एनर्जी ने लॉन्च किया शानदार ऑफर ‘सब की जीत गारंटीड

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली (वार्ता) डाउनस्ट्रीम एनर्जी सेक्टर में अग्रणी और देश की सबसे बड़ी निजी ईंधन रीटेलर नयारा एनर्जी ने शानदार ऑफर ‘सब की जीत गारंटीड 2024’ लॉन्च किया। कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि […]

You May Like

मनोरंजन