गाजा, 06 अक्टूबर (वार्ता) मध्य गाजा पट्टी के दीर अल बलाह शहर में विस्थापित व्यक्तियों के लिए एक मस्जिद पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। समाचार एजेन्सी एएफपी ने बचावकर्मियों के हवाले से यह जानकारी दी।
फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी सफ़ा ने पहले 13 लोगों की मौत की सूचना दी थी।
इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार रात गाजा पट्टी के दीर अल बलाह शहर में इब्न रुश्द स्कूल और शुहादा अल-अक्सा मस्जिद पर हमले का दावा किया। इजरायल का कहना है कि फिलिस्तीनी आंदोलन हमास का कमांड सेंटर बना हुआ था।