16 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर पकड़ाए

जबलपुर: सिविल लाइन पुलिस ने मुख्य रेल्वे स्टेशन के बाद घेराबंदी करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 16 किलो गांजा जब्त किया गया हैं। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस   एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पूछताछ कर रही है।ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की है। तस्करों से पूछताछ जारी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि शिव मंदिर रेलवे लाइन के पास दबिश देकर गांजा लेकर बैठे रोहित चौधरी निवासी सिंधी कैंप, आशीष कोरी निवासी तिलवारा, बाबा उर्फ अमित सोनकर निवासी भरतीपुर  को पकड़ा गया है। कार्रवाई जारी है और तस्करों से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि गांजे की खेप कहां से आई और इसकी सप्लाई कहांं की जाने वाली थी। गांजा  करीब 16 किलो जब्त किया गया है।
इधर तीन थानों ने 1 किलो गांजा पकड़ा
इधर क्राईम ब्रांच एवं   माढेाताल, ग्वारीघाट,ं गढा की पुलिस ने 1 किलो 205 ग्राम गांजा के साथ महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। माढ़ोताल पुलिस ने  चुंगी नाका शंकर जी मंदिर के पास दबिश देकर मधु दुबे  वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास को पकड़ा।  जिसके कब्जे से 300 ग्राम गांजा पकड़ा गया। इसी प्रकार ग्वारीघाट पुलिस ने जंगली बाबा गली भटेाली पुल के पास  विकास नायक उर्फ बेटी   19 वर्ष निवासी ग्वारीघाट को  490 ग्राम गांजा के साथ दबोचा। इसी प्रकार गढ़ा पुलिस ने तक्षशिला कालेज के सामने घेराबंदी कर राकेश कोष्टा 54 वर्ष निवासी  गढ़ा को 415 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा।

Next Post

सफर के दौरान डॉक्टर का आईफोन ले उड़े बदमाश 

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कई अन्य सात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी भोपाल, 15 नवंबर. राजधानी से निकलने वाली यात्री ट्रेनों में मोबाइल फोन और सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे […]

You May Like

मनोरंजन