पुलिस ने 2 लाख 10 हजार के गुम 16 एंड्राइड फोन , मालिकों को लौटाए 

गुम फोन रतलाम, उज्जैन, मंदसौर जिले सहित प्रतापगढ़ व राजस्थान से बरामद

 

नवभारत न्यूज

रतलाम/नामली। पुलिस ने 2 लारख 10 हजार रूपए से अधिक की राशि के गुम हुए एंड्राइड फोन को रिकवर करने में सफलता हासिल की हैं। यह सफलता जिले की नामली थाना पुलिस को मिली। एसपी के निर्देश पर फोन के मालिकों को लौटाए। नामली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 16 एंड्राइड फोन ढूंढ निकाले हैं। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अमित कुमार द्वारा आमजन के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा लांच सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की सहायता से गुम या खोए मोबाइल की रिकवरी हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान व टीम द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल रतलाम की मदद से थाना नामली क्षेत्र में गुम हुए विवो, ओप्पो एवं अन्य नामी कम्पनियों के कुल 16 एंड्राइड मोबाईल किमती करीबन 2,10,000/-रूपये को जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद किया। संबंधित मोबाईल धारकों को लौटाए गए हैं।

 

इनकी रही सराहनी भूमिका

 

निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी, सउनि संतोष अग्निहोत्री, प्रआर महेन्द्रसिंह, आरक्षक शिवराम मोर्य (सीईआईआरपोर्टल ऑपरेटर), कुलदीप व्यास एवं सायबर सेल प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

तीन दिन से लापता छात्र का खदान के गड्ढे में मिला शव

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -मां-पिता तीन दिन से तलाश में भटक रहे थे। –सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह घर से कोचिंग अकेला जाता दिखा। ग्वालियर। लापरवाही से खुले छोड़े गए खदान के गड्ढे में एक 17 वर्षीय छात्र का शव […]

You May Like

मनोरंजन