नवभारत न्यूज
रीवा, 7 दिसम्बर, सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत चोपड़ा स्कूल के पास आग ताप रहे अधेड़ पर कुछ लोगो ने पत्थरबाजी की. जिसमें सिर पर अधेड़ के चोट आई, पत्थरबाजी में दो लोग घायल हुए. दरअसल शराब पीने के लिये पैसा न देने पर मारपीट की गई थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 24 घंटे के अंदर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
6 दिसम्बर की रात्रि मे फरियादी अमित मिश्रा पिता स्वं राजेश्वर मिश्रा उम्र 52 वर्ष निवासी धौवन टोला चोपड़ा स्कूल के पास थाना कोतवाली द्वारा अपने साथी अनूप सिंह के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि रोड किनारे हम लोग आग ताप रहे थे तभी नाजिम खान और सोहेल खान आकर बोले 1000 रु शराब पीने के लिये पैसा दो पैसा नही दिया तो दोनो लोग मा बहन की बुरी -बुरी गालिया देकर मारपीट करने लगे तथा अपने अन्य साथी पीयूष खान, शाकिब खान तथा सलमान खान को भी बुलाकर मेरे तथा अनूप सिंह के साथ पत्थर फेंककर भी मारपीट किये. फरियादी की सूचना पर थाना में अपराध कायम कर नामजद सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में तस्वर साहिनी उर्फ प्यूष खान पिता गुल्जार उम्र 46 वर्ष निवासी विछिया, मो. सलमान खान पिता मो. रफीक खान उम्र 26 वर्ष निवासी चौपड़ा स्कूल के पास, मो. नाजिम खान पिता मो. गुलजार खान उम्र 26 वर्ष निवासी चौपड़ा स्कूल के पास, मो.सोहेल खान पिता रउफ खान उम्र 21 वर्ष नि. बड़ी बोलछड़ी मस्जिद विछिया, शाकिब खान पिता गुल्जार खान 32 वर्ष निवासी चौपड़ा स्कूल के पास शामिल है.