बच्चों के पालकों ने स्कूल में किया हंगामा
देर रात तक फरियादी ने बनाई पुलिस से दूरी
इंदौर:राऊ स्थित एमराल्ड हाइड्स स्कूल पर गुरुवार को हंगामा हो गया. स्कूल में पढ़ने वाली तीसरी कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के कर्मचारी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. परिजनों ने स्कूल पहुंचे परिजनों ने वहां कुछ देर हंगामा किया. मगर रिपोर्ट नहीं लिखवाई. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी.जानकारी के अनुसार एमराल्ड हाइड्स स्कूल में पढ़ने वाली एक तीसरी कक्षा की छात्रा ने स्कूल के ही एक कर्मचारी पर गंदी हरकत करने का आरोप परिजनों के सामने लगाया. बच्ची ने अपने परिजनों को बताया कि एक अंकल कई दिनों से उसके साथ बेड टच करते है.
बच्ची की बात सुनने के बाद परिजन उसे लेकर तुरंत स्कूल पहुंचे, और प्रबंधन से इस बारे में बात की, सूत्रों का कहना हैं कि इस बात पर परिजनों ने स्कूल में हंगामा भी किया था. वहीं घटना के बारे में जब नवभारत प्रतिनिधि ने डीसीपी जोन 1 विनोद मीना से बात कि तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई भी फरियादी थाने पर नहीं पहुंचा है. मीडिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिल रही है. स्कूल पर हुए हंगामे की सूचना के बाद पुलिस बल को स्कूल भेज दिया गया था. मगर वहां पर इस तरह की घटना से इंकार कर दिया. इसके बाद हमारे टीआई सादी वर्दी में छात्रा के परिजनों से भी मिले मगर वह हमसे बात करने को तैयार नहीं हैं.