फिल्म पुष्पा की तर्ज पर ओडिशा से इंदौर तक ले आए गांजा

एंबुलेंस में डॉक्टर व स्टॉफ बनकर कर बैठे थे गांजा तस्कर
40 लाख का एक क्विंटल 38 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर:फिल्म पुष्पा की तर्ज पर दो तस्करों ने ओडिशा से इंदौर तक का सफर तय कर लिया. इन पर किसी की नजर इसलिए नहीं पड़ी की दोनों ने बकायदा एंबुलेंस में बैठ कर डॉक्टर वाली एप्रीन पहन रखी थी. इंदौर में पुलिस को एंबुलेंस के नम्बर पर शंका हुई, तो उसे रोक कर चैकिंग की तो उसमें कोई भी घायल नहीं मिला. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी.ग्रामीण एसपी हितिका वासन ने बताया कि सिमरोल टीआई अमित कुमार के नेतृत्व में भेरूघाट स्थित बाबा चौपाटी के नीचे डबल मोड़ पर चैकिंग पाइंट लगाया गया था. चेकिंग के दौरान पुलिस को ओडिशा पासिंग एक एंबुलेंस आती हुई दिखाई दी.

टीआई अमित कुमार को एंबुलेंस पर शंका हुई कि इतनी दूरी से कोई मरीज या घायल कैसे आ सकता हैं, तो उन्होंने एंबुलेंस को रुकवाया. एंबुलेंस के गेट खुलवा कर जब अंदर झांका तो ड्राइवर किरण उफ टेलको पिता राजेश हतंल व एक अन्य स्टॉफ डब्लू उर्फ बलराम ने डॉक्टरों द्वारा पहने जाने वाली एप्रीन पहन रखी थी. जब दोनों से मरीज के बारे में पूछा तो वह घबरा गए. पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से उतारा और तलाशी ली तो उसमें रखे सफेद बोरों में गांजा मिला. पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि एंबुलेंस में एक क्विंटल 38 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य 40 लाख रुपए के लगभग है.

काबिना मंत्री की फटकार रंग लाई
काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पिछले दिनों पुलिस को दिए गए अल्टीमेटम का असर शहर मे दिखाई देने लगा है. पुलिस लगातार दिन रात नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी बीच सिमरोल पुलिस ने गुरुवार को शहर में बड़ी मात्रा में लाई गई गांजे की खेप को पकड़ लिया.

Next Post

सात भवनों के तलघर किए सील

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रशासन और निगम की कारवाई रही जारी पार्किंग का कर रहे थे व्यवसायिक उपयोग इंदौर: तलघर में पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने के खिलाफ नगर निगम और प्रशासन की कार्रवाई आज भी जारी रही. कार्रवाई […]

You May Like