मुरैना 25 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा अनुभाग के एक गांव में बारह फीट लंबे अजगर को देखा गया, जिसे वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ककरधा गांव के लोगों ने इसकी सूचना जौरा पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अजगर को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम रही। ग्रामीणों के अनुसार जब वन विभाग की टीम गांव पहुंची और उसने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उस बारह फीट लंबे अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा तब कहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।