आरोप नालियों का पानी टूटी पाइप लाइन में
जबलपुर: महाराणा प्रताप बार्ड अंतर्गत दुर्गा नगर में पानी की पाइप लाइन फूट गई है जिनकी पाइप लाइनें नालो-नालियों से गुजरी हुई है। जिसके चलते पेयजल गंदा आ रहा है जिसे पीने के बाद यहां के रहवासी बीमार पड़ रहे है। उल्टी दस्त का शिकार हो रहे है।
यह आरोप यहां के रहवासियों का है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाई गई जो नाले और नालियो से होकर गुजरी। यह पाइप लाइनें अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है जिसे पीकर बच्चे, बुजुर्ग बीमार पड़ रहे है