भोपाल, 05 मार्च (वार्ता) उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के चलते 08 मार्च को जबलपुर से चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर से अजमेर केे बीच रद्द रहेगी।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के चलते 08 मार्च को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी। यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के बीच रद्द रहेगी I इसी प्रकार वापसी में 9 मार्च को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर तक आएगी।
उन्होंने कहा कि रेलयात्री किसी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें।