1 लाख 90 हजार का माल जब्त
चोरी के सोने को बैंक में रखा था गिरवी
इंदौर: पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जो सूने मकानों को चिन्हत कर उन्हें अपना निशाना बनाते थे. चोरी किया सोने के माल को बैंग में गिरवी रख लोन ले लेते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त कर उनसे शहर में और भी हुई चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही हैं.लसूडिया थाने पर पिछले दिनों 414 महालक्ष्मी नगर में रहने वाले फरियादी अनुराग पिता विजय सिंह ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 11 जनवरी को उनके घर का ताला तोड़ कर अंदर रखा सामान चुराकर चोर फरार हो गए.
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु की. मामले में पुलिस ने पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले 19 वर्षीय सनी उईके तथा दिवाकर को गिरफ्तार उनके कब्जे से एक लाख 90 हजार का माल जिसमें सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के टॉप्स जब्त किए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457 तथा 380 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया.
चोरी का सोना रख दिया था गिरवी
लसूडिया पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने चोरी से चुराए गए सोने को पाटनीपुरा स्थित मणिपुरम गोल्ड फाईनेंस बैंक में गिरवी रख दिया था. दोनों चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने जब्त किया.