लिपिक पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रतलाम, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक को आज लोकायुक्त पुलिस ने पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचेड निवासी गणपत ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, टप्पा तहसील नामली में नायब तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया ने नामांतरण के एक प्रकरण में फरियादी के पक्ष में निर्णय करने के लिए पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में चालीस हजार रुपए में मामला तय हुआ था। गणपत रिश्वत की रकम में से पांच हजार रुपए दे भी चुका था। शेष राशि देना बाकी थी। लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी गणपत की शिकायत सही पाई जाने पर भ्रष्ट कर्मचारी को ट्रैप करने की योजना बनायी।

योजना के अनुसार आज फरियादी गणपत विशेष रसायन लगे हुए पन्द्रह हजार रुपए के नोट लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा। उसने प्रकाश पलासिया से कहा था कि अभी उसके पास पन्द्रह हजार रुपए ही है। तो प्रकाश ने कहा कि ठीक है, अभी पन्द्रह हजार दे दो, बाकी बाद में दे देना। गणपत ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रकाश पलासिया को रिश्वत की रकम दी और लोकायुक्त पुलिस के दल ने बाबू को धरदबोचा।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी प्रकाश पलासिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

नव वर्ष में आरोग्य शिबिर का आयोजन 125 से अधिक रोगियों ने लिया लाभ 

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। बागली मुख्यालय अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमला ताज में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेम्स बैक के आदेश अनुसार तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हेमंत पटेल के मार्गदर्शन मे मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन […]

You May Like

मनोरंजन