जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत चौधरी मोहल्ला में पत्नी से झगड़ा करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दुज्जू गोंड़ निवासी चौधरी मोहल्ला ने सूचना दी कि परिजन रात्रि लगभग 11-30 बजे सो गये थे.
भतीजा पप्पू गोंड़ 35 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन का शराब पीकर आया और अपनी पत्नि से विवाद किया तब पप्पू की पत्नी कविता बच्चों को लेकर हम लोगों के कमरे आकर सो गयी थी, पप्पू अकेला अपने कमरे में था, रविवार सुबह लगभग 5 बजे बहू कविता ने कमरे में जाकर देखा पप्पू गोंड़ कमरे में छप्पर की बल्ली में साड़ी से फासी लगाकर मृत हालत मे लटका था।